नीतिवचन 2:9 - सरल हिन्दी बाइबल9 मेरे पुत्र, तब तुम्हें धर्मी, बिना पक्षपात न्याय, हर एक सन्मार्ग और औचित्य की पहचान हो जाएगी. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 तभी तू समझेगा की नेक क्या है, न्यायपूर्ण क्या है, और पक्षपात रहित क्या है, यानी हर भली राह। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 तब तू धर्म और न्याय, और सीधाई को, निदान सब भली-भली चाल समझ सकेगा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 प्रिय शिष्य, बुद्धि ग्रहण करने से तू धर्म और न्याय को समझ पाएगा, निष्कपट आचरण तथा सन्मार्ग को पहचान पाएगा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 तब तू धर्म और न्याय, और निष्पक्षता को, अर्थात् सब भली–भली चाल को समझ सकेगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 तब तू धार्मिकता और न्याय और निष्पक्षता को, अर्थात् हर भली चाल को समझ सकेगा। अध्याय देखें |