Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 18:9 - सरल हिन्दी बाइबल

9 जो कोई अपने निर्धारित कार्य के प्रति आलसी है वह विध्वंसक व्यक्ति का भाई होता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 जो अपना काम मंद गति से करता है, वह उसका भाई है, जो विनाश करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 जो काम में आलस करता है, वह बिगाड़ने वाले का भाई ठहरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 जो मनुष्‍य अपने काम में सुस्‍ती करता है, वह मानो काम बिगाड़नेवाले का भाई है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 जो काम में आलस करता है, वह बिगाड़नेवाले का भाई ठहरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 जो अपने काम में आलसी होता है, वह काम बिगाड़नेवाले का भाई ठहरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 18:9
12 क्रॉस रेफरेंस  

मैं तो अब गीदड़ों का भाई तथा शुतुरमुर्गों का मित्र बनकर रह गया हूं.


निर्धनता का कारण होता है आलस्य, किंतु परिश्रमी का प्रयास ही उसे समृद्ध बना देता है.


फुसफुसाहट में उच्चारे गए शब्द स्वादिष्ट भोजन-समान होते हैं; ये शब्द मनुष्य के पेट में समा जाते हैं.


आलस्य का परिणाम होता है गहन नींद, ढीला व्यक्ति भूखा रह जाता है.


जो अपने माता-पिता से संपत्ति छीनकर यह कहता है, “इसमें मैंने कुछ भी अनुचित नहीं किया है,” लुटेरों का सहयोगी होता है.


“स्वामी ने उसे उत्तर दिया, ‘अरे ओ दुष्ट, और आलसी सेवक! जब तू यह जानता ही था कि मैं वहां से फसल काटता हूं, जहां मैंने बोया ही न था तथा वहां से फसल इकट्ठा करता हूं, जहां मैंने बीज बिखेरा ही नहीं?


तुम्हारा उत्साह कभी कम न हो; आत्मिक उत्साह बना रहे; प्रभु की सेवा करते रहो;


तुम आलसी न बनो परंतु उन लोगों के पद-चिह्नों पर चलो, जो विश्वास तथा धीरज द्वारा प्रतिज्ञाओं के वारिस हैं.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों