Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 12:27 - सरल हिन्दी बाइबल

27 आलसी के पास पकाने के लिए अन्‍न ही नहीं रह जाता, किंतु परिश्रमी व्यक्ति के पास भरपूर संपत्ति जमा हो जाती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 आलसी मनुष्य निज शिकार ढूँढ नहीं पाता किन्तु परिश्रमी जो कुछ उसके पास है, उसे आदर देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 आलसी अहेर का पीछा नहीं करता, परन्तु कामकाजी को अनमोल वस्तु मिलती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 आलसी मनुष्‍य अपने लक्ष्य तक कभी नहीं पहुंच पाता, किन्‍तु कठोर परिश्रम करनेवाला व्यक्‍ति अपार धन-सम्‍पत्ति अर्जित कर लेता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 आलसी अहेर का पीछा नहीं करता, परन्तु काम–काजी को अनमोल वस्तु मिलती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

27 आलसी के हाथ अहेर नहीं लगता, परंतु परिश्रमी मनुष्य को अनमोल धन प्राप्‍त होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 12:27
9 क्रॉस रेफरेंस  

आलसी मात्र लालसा ही करता रह जाता है. किंतु उसे प्राप्‍त कुछ भी नहीं होता, जबकि परिश्रमी की इच्छा पूर्ण हो जाती है.


आलसी अपना हाथ भोजन की थाली में डाल तो देता है; किंतु आलस्यवश वह अपना हाथ मुख तक नहीं ले जाता.


याहवेह के प्रति श्रद्धा में सीमित धन ही उत्तम होता है, इसकी अपेक्षा कि अपार संपदा के साथ विपत्तियां भी संलग्न हों.


दुष्ट की विपुल संपत्ति की अपेक्षा धर्मी की सीमित राशि ही कहीं उत्तम है;


उपयुक्त होगा कि तुम अपनी भूख पर नियंत्रण रख भोजन की मात्रा कम ही रखो.


सीमित संसाधनों के साथ धर्मी का जीवन अनुचित रूप से अर्जित अपार संपत्ति से उत्तम है.


निर्धनता का कारण होता है आलस्य, किंतु परिश्रमी का प्रयास ही उसे समृद्ध बना देता है.


धर्मी अपने पड़ोसी के लिए मार्गदर्शक हो जाता है, किंतु बुरे व्यक्ति का चालचलन उसे भटका देता है.


आलसी अपने बिछौने पर वैसे ही करवटें बदलते रहता है, जैसे चूल पर द्वार.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों