Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 6:22 - सरल हिन्दी बाइबल

22 उज्ज़िएल के पुत्र: मिषाएल, एलज़ाफन तथा सिथरी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 उज्जीएल के पुत्र थे मीशाएल एलसापान और सित्री।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 और उज्जीएल के पुत्र: मीशाएल, एलसापन और सित्री थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 ये ऊज्‍जीएल के पुत्र हैं : मीशाएल, एलसापन और सित्री।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 उज्जीएल के पुत्र : मीशाएल, एलसापन और सित्री।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

22 उज्‍जीएल के पुत्र : मीशाएल, एलसाफान और सित्री।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 6:22
5 क्रॉस रेफरेंस  

एलिज़ाफ़ान के पुत्रों में से, शेमायाह, जो प्रधान था और उसके 200 संबंधी;


एलिज़ाफ़ान के वंशजों में से: शिमरी और येइएल; आसफ के वंशजों में से: ज़करयाह और मत्तनियाह;


उसके पास वाले भाग की मरम्मत ज़ब्बाई के पुत्र बारूख ने बहुत ही उत्साह से की, जो उस चढ़ाई से लेकर महापुरोहित एलियाशिब के घर के द्वार तक है.


मोशेह ने अहरोन के चाचा उज्ज़िएल के पुत्र मिषाएल और एलज़ाफन को भी बुलाकर उन्हें यह आदेश दिया, “निकट आ जाओ और अपने भाइयों के लाश पवित्र स्थान के सामने से हटा लो और छावनी के बाहर ले जाओ.”


कोहाथियों के गोत्रों के परिवारों का प्रधान था उज्ज़िएल का पुत्र एलिज़ाफ़ान.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों