Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 36:33 - सरल हिन्दी बाइबल

33 तख्ते के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए तख्ते के बीच में कड़े बनाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

33 उसमें बीच की कड़ियाँ ऐसी बनाईं जो तख्तों में से एक दूसरे से होकर एक दूसरे तक जाती थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

33 और उसने बीच वाले बेंड़े को तख्तों के मध्य में तम्बू के एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुंचने के लिये बनाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

33 उसने तख्‍तों के बीचों-बीच मध्‍यवर्ती छड़ को ऐसा बनाया कि वह निवास-स्‍थान के एक छोर से दूसरे छोर तक गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

33 और उसने बीचवाले बेंड़े को तख़्तों के मध्य में तम्बू के एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुँचने के लिये बनाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

33 उसने बीचवाली छड़ को इस प्रकार बनाया कि वह तख़्तों के बीच में से होकर एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुँचे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 36:33
3 क्रॉस रेफरेंस  

तख्ते के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए तख्ते के बीच में कड़े बनवाना.


तथा पवित्र स्थान की दूसरी तरफ के तख्तों के लिए पांच कड़े तथा पवित्र स्थान के पश्चिमी दिशा के तख्ते के लिए पांच कड़े बनाए.


तख्तों के ऊपर सोना लगवाया और कड़े में भी सोना लगवाया. लकड़ी की डंड़ीयों को भी सोना लगवाया.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों