निर्गमन 30:38 - सरल हिन्दी बाइबल38 जो कोई धूप के लिए अपनी मर्जी से कुछ भी मिलायेगा तो उसे निकाल दिया जाये.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल38 कोई व्यक्ति अपने लिए कुछ ऐसे धूप बनाना चाह सकता है जिससे वह सुगन्ध का आनन्द ले सके। किन्तु यदि वह ऐसा करे तो उसे अपने लोगों से अवश्य अलग कर दिया जाये।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible38 जो कोई सूंघने के लिये उसके समान कुछ बनाए वह अपने लोगों में से नाश किया जाए॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)38 जो कोई व्यक्ति सूंघने के लिए इसके सदृश धूप बनाएगा, वह अपने समाज में से नष्ट किया जाएगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)38 जो कोई सूँघने के लिये उसके समान कुछ बनाए वह अपने लोगों में से नष्ट किया जाए।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल38 जो कोई सुगंध के लिए उसके जैसा कुछ बनाए, वह अपने लोगों में से नष्ट किया जाए।” अध्याय देखें |