निर्गमन 30:26 - सरल हिन्दी बाइबल26 और इसी तेल से मिलनवाले तंबू, साक्षी पत्र के संदूक, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 मिलापवाले तम्बू और साक्षीपत्र के सन्दूक पर इस तेल को डालो। यह इस बात का संकेत करेगा कि इन चीज़ों का विशेष उद्देश्य है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 और उससे मिलाप वाले तम्बू का, और साक्षीपत्र के सन्दूक का, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 तू इससे मिलन-शिविर एवं साक्षी-मंजूषा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 और उससे मिलापवाले तम्बू का, और साक्षीपत्र के सन्दूक का, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल26 “इस तेल से तू मिलापवाले तंबू का, और साक्षीपत्र के संदूक का, अध्याय देखें |
तुम्हारी स्थिति में प्रभु के द्वारा किया गया वह अभिषेक का तुममें स्थिर होने के प्रभाव से यह ज़रूरी ही नहीं कि कोई तुम्हें शिक्षा दे. उनके द्वारा किया गया अभिषेक ही तुम्हें सभी विषयों की शिक्षा देता है. यह शिक्षा सच है, झूठ नहीं. ठीक जैसी शिक्षा तुम्हें दी गई है, तुम उसी के अनुसार मसीह में स्थिर बने रहो.