निर्गमन 30:13 - सरल हिन्दी बाइबल13 हर एक व्यक्ति, जिसको गिना जा रहा है, वह व्यक्ति पवित्र स्थान की नाप के अनुसार याहवेह के लिए चांदी का आधा शेकेल दे. एक शेकेल बीस गेराह है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 हर व्यक्ति जिसे गिना जाए वह (आधा शेकेल चाँदी अवश्य दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 जितने लोग गिने जाएं वे पवित्रस्थान के शेकेल के लिये आधा शेकेल दें, यह शेकेल बीस गेरा का होता है, यहोवा की भेंट आधा शेकेल हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 जिस व्यक्ति की गणना की गई है, वह यह देगा : पवित्र स्थान की तौल के अनुसार चाँदी का आधा सिक्का (एक सिक्के में प्राय: बारह ग्राम है)। वह प्रभु को आधा सिक्का भेंट के रूप में देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 जितने लोग गिने जाएँ वे पवित्रस्थान के शेकेल के अनुसार आधा शेकेल दें (यह शेकेल बीस गेरा का होता है), यहोवा की भेंट आधा शेकेल हो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 गिना गया प्रत्येक व्यक्ति पवित्रस्थान के शेकेल के अनुसार आधा शेकेल दे (यह शेकेल बीस गेरा का होता है), यह आधा शेकेल यहोवा के लिए भेंट हो। अध्याय देखें |
“यदि कोई व्यक्ति विश्वासघात करे तथा अनजाने में याहवेह की पवित्र वस्तुओं के संदर्भ में पाप करे, तो वह अपने द्वारा किए गए विश्वासघात के लिए याहवेह के सामने दोष बलि के रूप में भेड़-बकरियों में से एक निर्दोष मेढ़े भेंट करे, जिसका मूल्य पवित्र स्थान के शेकेल के अनुसार चांदी का एक शेकेल हो; यह दोष बलि है.