निर्गमन 28:40 - सरल हिन्दी बाइबल40 अहरोन के पुत्रों की मर्यादा और शोभा के लिए कुर्ता, कमरबंध ओर टोपी बनवाना. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल40 लबादा, पटुका और पगड़ियाँ हारून के पुत्रों के लिए भी बनाओ ये उन्हें गौरव तथा आदर देंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 फिर हारून के पुत्रों के लिये भी अंगरखे और कमरबन्द और टोपियां बनवाना; ये वस्त्र भी वैभव और शोभा के लिये बनें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 ‘तू हारून के पुत्रों के लिए कुरते, कमरबन्द और टोपियाँ बनाना। उन्हें मर्यादा और शोभा के लिए बनाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 “फिर हारून के पुत्रों के लिये भी अंगरखे और कमरबन्द और टोपियाँ बनवाना; ये वस्त्र भी वैभव और शोभा के लिये बनें। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल40 फिर हारून के पुत्रों के लिए भी अंगरखे और कमरबंद और टोपियाँ बनवाना; ये वस्त्र भी वैभव और शोभा के लिए बनाए जाएँ। अध्याय देखें |