Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 27:14 - सरल हिन्दी बाइबल

14 द्वार के एक तरफ के पर्दे छः मीटर पचहत्तर सेंटीमीटर के हों, और तीन खंभे और तीन कुर्सियां हों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 यह पूर्वी सिरा आँगन का प्रवेश द्वार है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 और आंगन के द्वार की एक ओर पन्द्रह हाथ के पर्दे हों, और उनके खम्भे तीन और खाने तीन हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 आंगन के द्वार की एक ओर के परदे छ: मीटर पचहत्तर सेंटीमीटर लम्‍बे होंगे। उनके लिए तीन खम्‍भे और तीन आधार-पीठिकाएँ होंगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 आँगन के द्वार की एक ओर पन्द्रह हाथ के परदे हों, और उनके लिए खम्भे तीन और खाने तीन हों;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 द्वार के एक ओर के परदे पंद्रह हाथ के हों, जिनके लिए तीन खंभे और उनके तीन खांचे हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 27:14
5 क्रॉस रेफरेंस  

“तंबू के द्वार के लिए नीले, बैंगनी और लाल रंग के कपड़ों का तथा बंटी हुई बारीक़ सनी वाले कपड़ो की कढ़ाई का काम किया हुआ एक पर्दा बनवाना.


आंगन का पूर्वी किनारा भी साढ़े बाईस मीटर का हो.


दूसरी ओर के पर्दे छः मीटर पचहत्तर सेंटीमीटर के हों, तथा तीन खंभे और तीन कुर्सियां हों.


“फिर पवित्र स्थान के आंगन को बनवाना. आंगन के दक्षिण हिस्से में बंटी हुई बारिक सनी के कपड़े का पर्दा हो, जिनकी लंबाई पैंतालीस मीटर हो.


द्वार के एक तरफ के पर्दे छः मीटर पचहत्तर सेंटीमीटर के थे, और तीन खंभे और तीन कुर्सियां बनाई गयीं.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों