Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 25:6 - सरल हिन्दी बाइबल

6 दीपक के लिए तेल; अभिषेक का तेल एवं सुगंधधूप के लिए सुगंध द्रव्य;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 दीपक में जलाने का तेल, धूप के लिए सुगन्धित द्रव्य, अभिषेक के तेल के लिए भीनी सुगन्ध देने वाले मसाले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 उजियाले के लिये तेल, अभिषेक के तेल के लिये और सुगन्धित धूप के लिये सुगन्ध द्रव्य,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 दीप-प्रज्‍वलन के लिए तेल, अभ्‍यंजन के तेल एवं सुगन्‍धित धूप के लिए मसाले,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 उजियाले के लिये तेल, अभिषेक के तेल के लिये और सुगन्धित धूप के लिये सुगन्ध द्रव्य,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 प्रकाश के लिए तेल, अभिषेक के तेल और सुगंधित धूप के लिए सुगंधित द्रव्य,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 25:6
7 क्रॉस रेफरेंस  

“सात दीये बनाना और सातों दीयों को जलाए रखना ताकि वे रोशनी दे सकें.


मेमने की रंगी हुई लाल खाल, सूंस की खाल, बबूल की लकड़ी,


“इस्राएलियों को कहना कि वे दीये के लिए जैतून का निकाला हुआ शुद्ध तेल लायें, जिससे दिया हमेशा जलता रहे,


डंडे बबूल की लकड़ी से बनाकर उस पर कांसे लगवा दी.


“अहरोन के पुत्र पुरोहित एलिएज़र को, दीपों के लिए उपयोग में लाए जानेवाले तेल, सुगंधधूप, नित्य अन्‍नबलि, अभिषेक के तेल; अर्थात् पूरे साक्षी के तंबू तथा उसमें रखी वस्तुओं, पवित्र स्थान तथा संबंधित वस्तुओं की पूरी ज़िम्मेदारी होगी.”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों