निर्गमन 24:6 - सरल हिन्दी बाइबल6 मोशेह ने आधा रक्त बर्तन में रखा और आधा वेदी पर छिड़क दिया. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 मूसा ने इन जानवरों के खून को इकट्ठा किया। मूसा ने आधा खून प्याले में रखा और उसने दूसरा आधा खून वेदी पर छिड़का। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 और मूसा ने आधा लोहू तो ले कर कटारों में रखा, और आधा वेदी पर छिड़क दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 मूसा ने आधा रक्त लेकर उसे छिड़क दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 और मूसा ने आधा लहू लेकर कटोरों में रखा, और आधा वेदी पर छिड़क दिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 मूसा ने आधा लहू लेकर कटोरों में रखा, और आधा वेदी पर छिड़क दिया। अध्याय देखें |
उन्होंने याहवेह के नियमों का तिरस्कार किया और उस वाचा को तुच्छ माना, जो याहवेह ने उनके पूर्वजों के साथ स्थापित की थी. उन्होंने उन चेतावनियों पर ध्यान न दिया, जिनके द्वारा याहवेह ने उन्हें सचेत करना चाहा था. वे बेकार के कामों का अनुसरण करते-करते खुद भी बेकार बन गए, और अपने पड़ोसी राष्ट्रों के समान हो गए. इन्हीं राष्ट्रों के बारे में याहवेह ने उन्हें साफ़ आदेश दिया था: “उनका अनुसरण नहीं करना.”