निर्गमन 22:17 - सरल हिन्दी बाइबल17 और यदि उस लड़की का पिता विवाह के लिए तैयार नहीं होता है, तब उस पुरुष को कुंवारियों के लिए तय किया गया दाम देना होगा. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 यदि पिता अपनी पुत्री को उसे विवाह के लिए देने से इन्कार करता है तो भी उस व्यक्ति को धन देना पड़ेगा। वह उसे दहेज का पूरा धन दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 परन्तु यदि उसका पिता उसे देने को बिल्कुल इनकार करे, तो कुकर्म करने वाला कन्याओं के मोल की रीति के अनुसार रूपये तौल दे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 ‘किन्तु यदि कन्या का पिता उसको अपनी कन्या प्रदान करना सर्वथा अस्वीकार कर दे, तो पुरुष कन्या-शुल्क के बराबर मुद्राएँ चुकाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 परन्तु यदि उसका पिता उसे देने से बिलकुल इन्कार करे, तो कुकर्म करने वाला कन्याओं के मोल की रीति के अनुसार रुपये तौल दे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 परंतु यदि कन्या का पिता उसे देने से बिलकुल इनकार करे, तो कुकर्म करनेवाला कन्याओं के मूल्य की रीति के अनुसार मूल्य चुका दे। अध्याय देखें |
शाऊल ने इसका उत्तर इस प्रकार दिया, “दावीद से यह कहना, ‘राजा तुमसे कोई बेटी के मोल की उम्मीद नहीं कर रहे. वह तुम्हारे द्वारा फिलिस्तीनियों से सिर्फ बदला ही लेना चाहते हैं. तब इसके लिए तुम्हें उन्हें सिर्फ एक सौ फिलिस्तीनी पुरुषों के लिंग की खाल लाकर देना होगा.’ ” इसके द्वारा शाऊल सिर्फ यह चाह रहे थे कि दावीद फिलिस्तीनियों के हाथ में पड़ जाएं और मारे जाएं.