निर्गमन 20:26 - सरल हिन्दी बाइबल26 सीढ़ियों से वेदी पर चढ़ना नहीं, चढ़े तो लोग तुम्हारी नग्नता को देख सकेंगे.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 तुम लोग वेदी तक पहुँचाने वाली सीढ़ियाँ भी न बनाना। यदि सीढ़ियाँ होंगी तो जब लोग ऊपर वेदी को देखेंगे तो वे तुम्हारे वस्त्रों के भीतर नीचे से तुम्हारी नग्नता को भी देख सकेंगे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 और मेरी वेदी पर सीढ़ी से कभी न चढ़ना, कहीं ऐसा न हो कि तेरा तन उस पर नंगा देख पड़े॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 तू मेरी वेदी पर सीढ़ियों से मत चढ़ना जिससे तेरी नग्नता उस पर प्रकट न हो।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 और मेरी वेदी पर सीढ़ी से कभी न चढ़ना, कहीं ऐसा न हो कि तेरा तन उस पर नंगा देख पड़े। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल26 मेरी वेदी पर सीढ़ी से न चढ़ना, कहीं ऐसा न हो कि तेरा नंगापन उस पर दिखाई दे। अध्याय देखें |