Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 20:1 - सरल हिन्दी बाइबल

1 तब परमेश्वर ने कहा:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 तब परमेश्वर ने ये बातें कहीं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 तब परमेश्वर ने ये सब वचन कहे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 परमेश्‍वर ने ये समस्‍त वचन कहे :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 तब परमेश्‍वर ने ये सब वचन कहे :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 तब परमेश्‍वर ने ये सब वचन कहे :

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 20:1
11 क्रॉस रेफरेंस  

“तब आपने सीनायी पहाड़ पर उतरकर स्वर्ग से उनसे बातें की; आपने उनके लिए सच्ची व्यवस्था और अच्छी आज्ञाएं दी, आदर्श व्यवस्था और आज्ञा.


मोशेह पर्वत से नीचे आए और लोगों को सब बातें बताईं.


“मैं ही हूं याहवेह, तुम्हारा परमेश्वर, जिसने तुम्हें मिस्र देश के बंधन से छुड़ाया.


यह वही हैं, जो बंजर भूमि में इस्राएली समुदाय में उस स्वर्गदूत के साथ मौजूद थे, जिसने उनसे सीनाय पर्वत पर बातें की और जो हमारे पूर्वजों के साथ थे तथा मोशेह ने तुम्हें सौंप देने के लिए जिनसे जीवित वचन प्राप्‍त किए.


आप वही हैं जिन्हें स्वर्गदूतों द्वारा प्रभावशाली व्यवस्था सौंपी गई थी, फिर भी आपने उसका पालन नहीं किया.”


याहवेह ने उन दो पट्टियों पर वही लिख दिया, जो उन पहले की पट्टियों पर लिखा गया था: वे दस आदेश, जो तुम्हारे वहां इकट्ठा होने के अवसर पर पर्वत पर अग्नि में से गए थे. ये पटल याहवेह ने मुझे सौंप दिए.


क्या किसी भी दूसरे राष्ट्र ने आग के बीच में से परमेश्वर को बातचीत करते हुए सुना और फिर भी जीवित रह गए?


वह स्वर्ग से तुमसे बातें करते रहे कि तुम्हें शिक्षा देकर अनुशासित कर सकें. यहां पृथ्वी पर उन्होंने यह सही समझा कि तुम उनकी उस बड़ी आग पर नज़र कर सको. तब तुमने आग के बीच से उनकी बातें सुन लीं.


यह सब याहवेह ने उस पर्वत पर आग, बादल और गहरे अंधकार में से ऊंचे शब्द में तुम सभी से, अर्थात् इकट्ठी हुई महासभा से, कहे थे, इसमें उन्होंने और कुछ भी नहीं जोड़ा. इसके बाद उन्होंने यह सब दो पट्टियों पर उकेर कर मुझे दे दिया.


उस पर्वत पर याहवेह ने आग में होकर तुमसे आमने-सामने बातें की.


“मैं ही हूं याहवेह, तुम्हारा परमेश्वर, जिसने तुम्हें मिस्र देश के बंधन से छुड़ाया.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों