निर्गमन 18:3 - सरल हिन्दी बाइबल3 उनके एक पुत्र का नाम गेरशोम रखा क्योंकि मोशेह ने कहा, “मैं दूसरे देश में परदेशी हो गया!” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 यित्रो मूसा के दोनो पुत्रों को भी साथ लाया। पहले पुत्र का नाम गेर्शोम रखा क्योंकि जब वह पैदा हुआ, मूसा ने कहा, “मैं विदेश में अजनबी हूँ।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 और उसके दोनों बेटों को भी ले आया; इन में से एक का नाम मूसा ने यह कहकर गेर्शोम रखा था, कि मैं अन्य देश में परदेशी हुआ हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 और उसके दो पुत्रों को लेकर आया। उनमें से एक पुत्र का नाम ‘गेर्शोम’ (क्योंकि मूसा ने कहा था, ‘मैं विदेश में प्रवासी हूं।’) अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 और उसके दोनों बेटों को भी ले आया; इनमें से एक का नाम मूसा ने यह कहकर गेर्शोम रखा था : “मैं अन्य देश में परदेशी हुआ हूँ।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 और उसके दोनों बेटों को भी ले आया, जिनमें से एक का नाम गेर्शोम था (क्योंकि मूसा ने कहा था, “मैं अन्य देश में परदेशी हुआ हूँ।”) अध्याय देखें |