Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 16:30 - सरल हिन्दी बाइबल

30 इस्राएलियों ने सातवें दिन विश्राम का दिन मानना शुरू किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 इसलिए लोगों ने सब्त को आराम किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 लोगों ने सातवें दिन विश्राम किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 इस प्रकार इस्राएलियों ने सातवें दिन विश्राम किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 अत: लोगों ने सातवें दिन विश्राम किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

30 अतः सातवें दिन लोगों ने विश्राम किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 16:30
5 क्रॉस रेफरेंस  

यह विश्राम का दिन, याहवेह ने, अलग किया हुआ दिन है; याहवेह ही तुम्हें छठे दिन दो दिन का खाना देते हैं. और सातवें दिन सब अपने-अपने घर पर ही रहें—सातवें दिन कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न जाए.”


इस्राएलियों ने इस वस्तु को मन्‍ना नाम दिया. यह धनिये के बीज जितना सफेद और स्वाद शहद से बने पुओं के जैसा मीठा था.


“ ‘छः दिन तो कार्य किया जा सकता है, किंतु सातवां दिन पूर्ण विश्राम का दिन, शब्बाथ है, एक पवित्र समारोह. तुम कोई कार्य न करना; यह तुम्हारे सारे घराने में याहवेह के लिए एक शब्बाथ होगा.


इसलिये परमेश्वर की प्रजा के लिए अब भी एक शब्बाथ का विश्राम तय है;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों