निर्गमन 16:21 - सरल हिन्दी बाइबल21 फिर रोज सुबह जितनी उनको ज़रूरत होती थी उतना ही वे लेते थे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 हर सवेरे लोग भोजन इकट्ठा करते थे। हर एक व्यक्ति उतना इकट्ठा करता था जितना वह खा सके। किन्तु जब धूप तेज होती थी भोजन गल जाता था और वह समाप्त हो जाता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 और वे भोर को प्रतिदिन अपने अपने खाने के योग्य बटोर लेते थे, ओर जब धूप कड़ी होती थी, तब वह गल जाता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन सबेरे अपनी खुराक के अनुसार उसे एकत्र करता था। किन्तु जब सूर्य तपने लगता, वह पिघल जाता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 वे भोर को प्रतिदिन अपनी आवश्यकता के अनुसार खाने के लिये बटोर लेते थे, और जब धूप कड़ी होती थी, तब वह गल जाता था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 वे हर सुबह अपनी आवश्यकता के अनुसार खाने के लिए बटोर लेते थे, और जैसे ही धूप तेज़ होती थी वह गल जाता था। अध्याय देखें |