निर्गमन 12:23 - सरल हिन्दी बाइबल23 क्योंकि याहवेह उस समय मिस्रियों को मारते हुए निकल रहे होंगे. जिस घर के दरवाजे के दोनों तरफ और माथे पर मेमने का खून दिखेगा, उसे छोड़ते हुए आगे निकल जाएंगे और अंदर आकर किसी को नहीं मारेंगे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल23 उस समय जब यहोवा पहलौठी सन्तानों को मारने के लिए मिस्र से होकर जाएगा तो वह चौखट के दोनों पटों और सिरों पर खून देखेगा, तब यहोवा उस घर की रक्षा करेगा। यहोवा नाश करने वाले को तुम्हारे घरों के भीतर आने और तुम लोगों को चोट नहीं पहुँचाने देगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 क्योंकि यहोवा देश के बीच हो कर मिस्रियों को मारता जाएगा; इसलिये जहां जहां वह चौखट के सिरे, और दोनों अलंगों पर उस लोहू को देखेगा, वहां वहां वह उस द्वार को छोड़ जाएगा, और नाश करने वाले को तुम्हारे घरों में मारने के लिये न जाने देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 क्योंकि प्रभु मिस्र-निवासियों का वध करने के लिए वहाँ से होकर जाएगा। जब बाजुओं पर रक्त देखेगा, तब द्वार से आगे बढ़ जाएगा। वह विनाशक दूत को तुम्हारा वध करने के लिए घर के भीतर नहीं जाने देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 क्योंकि यहोवा देश के बीच होकर मिस्रियों को मारता जाएगा; इसलिये जहाँ जहाँ वह चौखट के सिरे, और दोनों अलंगों पर उस लहू को देखेगा, वहाँ वहाँ वह उस द्वार को छोड़ जाएगा, और नाश करनेवाले को तुम्हारे घरों में मारने के लिये न जाने देगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल23 क्योंकि यहोवा मिस्रियों को मारने के लिए देश के बीच से होकर निकलेगा; और जब वह चौखट के ऊपरी सिरे, और दोनों अलंगों पर लहू को देखेगा, तो वह उस द्वार को छोड़ता हुआ निकल जाएगा, और तुम्हें मारने के लिए नाश करनेवाले को तुम्हारे घरों में जाने न देगा। अध्याय देखें |