निर्गमन 10:4 - सरल हिन्दी बाइबल4 और यदि तुम मेरी प्रजा को जाने नहीं दोगे तो, कल मैं तुम्हारे देश में टिड्डियां ले आऊंगा. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 यदि तुम मेरे लोगों को जाने से मना करते हो तो मैं कल तुम्हारे देश में टिड्डियों को लाऊँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 यदि तू मेरी प्रजा को जाने न दे तो सुन, कल मैं तेरे देश में टिड्डियां ले आऊंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 यदि तू उन्हें नहीं जाने देगा तो देख, कल मैं तेरे देश पर टिड्डी दल का आक्रमण कराऊंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 यदि तू मेरी प्रजा को जाने न दे तो सुन, कल मैं तेरे देश में टिड्डियाँ ले आऊँगा, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 यदि तू मेरे लोगों को जाने न देगा तो सुन, कल मैं तेरे देश में टिड्डियाँ ले आऊँगा। अध्याय देखें |