नहेम्याह 9:18 - सरल हिन्दी बाइबल18 उस मौके पर भी नहीं, जब उन्होंने अपने लिए बछड़े की मूर्ति बनायी थी और यह घोषित कर दिया था: ‘यही है तुम्हारा परमेश्वर, जिसने तुम्हें मिस्र से निकाला है,’ इस प्रकार उन्होंने परमेश्वर का बहुत अपमान किया. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल18 चाहे उन्होंने बना लिया सोने का बछड़ा और कहा, ‘बछड़ा अब देव है तुम्हारा’ इसी ने निकाला था, तुम्हें मिस्र से बाहर किन्तु उन्हें तूने त्यागा नहीं! अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 वरन जब उन्होंने बछड़ा ढालकर कहा, कि तुम्हारा परमेश्वर जो तुम्हें मिस्र देश से छुड़ा लाया है, वह यही है, और तेरा बहुत तिरस्कार किया, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 उन्होंने अपने लिए बछड़े की मूर्ति ढाली, और कहा, “यह है हमारा ईश्वर, जो हमें मिस्र देश से छुड़ाकर लाया है।” और यों तेरी निन्दा की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 वरन् जब उन्होंने बछड़ा ढालकर कहा, ‘तुम्हारा परमेश्वर जो तुम्हें मिस्र देश से छुड़ा लाया है, वह यही है,’ और तेरा बहुत तिरस्कार किया, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201918 वरन् जब उन्होंने बछड़ा ढालकर कहा, ‘तुम्हारा परमेश्वर जो तुम्हें मिस्र देश से छुड़ा लाया है, वह यही है,’ और तेरा बहुत तिरस्कार किया, अध्याय देखें |