नहेम्याह 4:21 - सरल हिन्दी बाइबल21 इस प्रकार हम इस काम में लग गए-आधे लोग सुबह से लेकर तारों के दिखने तक बर्छी लिए हुए खड़े रहते थे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 इस प्रकार हम यरूशलेम की उस दीवार पर काम करते रहे और हमारे आधे लोगों ने भाले थामे रखे। हम सुबह की पहली किरण से लेकर रात में तारे छिटकने तक काम किया करते थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 यों हम काम में लगे रहे, और उन में आधे, पौ फटने से तारों के निकलने तक बछिर्यां लिये रहते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 इस प्रकार हम निर्माण-कार्य करते रहे। आधे सेवक पौ फटने से तारों के निकलने तक भाले लिए रहते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 यों हम काम में लगे रहे, और उनमें आधे, पौ फटने से तारों के निकलने तक बर्छियाँ लिये रहते थे। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 अतः हम काम में लगे रहे, और उनमें आधे, पौ फटने से तारों के निकलने तक बर्छियाँ लिये रहते थे। अध्याय देखें |