Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नहेम्याह 11:9 - सरल हिन्दी बाइबल

9 इनका प्रधान था ज़ीकरी का पुत्र योएल. हस्सनुआह का पुत्र यहूदाह, नगर का सह अधिकारी था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 जिक्री का पुत्र योएल इनका प्रधान था और हस्सनूआ का पुत्र यहूदा यरूशलेम नगर का उपप्रधान था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 इनका रखवाल जिक्री का पुत्र योएल था, और हस्सनूआ का पुत्र यहूदा नगर के प्रधान का नायब था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 इनका नायक योएल बेन-जिक्री था। उसका सहायक यहूदा बेन-हस्‍सनूआ था, जो नगर की देखभाल करने में उसकी सहायता करता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 इनका प्रधान जिक्री का पुत्र योएल था, और हस्सनूआ का पुत्र यहूदा नगर के प्रधान का नायब था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 इनका प्रधान जिक्री का पुत्र योएल था, और हस्सनूआ का पुत्र यहूदा नगर के प्रधान का नायब था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नहेम्याह 11:9
5 क्रॉस रेफरेंस  

बिन्यामिन वंश से: सल्लू, जो मेशुल्लाम का पुत्र था, जो होदवियाह का पुत्र था, जो हस्सनुआह का पुत्र था;


पुरोहित वर्ग में से: योइआरिब का पुत्र येदाइयाह, याकिन


येरूशलेम में लेवियों के मुखिया थे उज्जी, जो बानी का पुत्र था, जो हशाबियाह का, जो मत्तनियाह का, जो मीका का पुत्र, जो आसफ के वंशजों में से एक था. ये सब परमेश्वर के भवन में आराधना के गाने के लिए चुने गए गायक थे.


और उसके बाद गब्बाई और सल्लाई—कुल 928 व्यक्ति.


इज़हार के पुत्र: कोराह, नेफ़ेग तथा ज़ीकरी.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों