तीतुस 1:13 - सरल हिन्दी बाइबल13 यह घोषणा सच है. इसलिये उन्हें कड़ी फटकार लगाना, कि वे विश्वास में स्थिर बने रहें अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 यह कथन सत्य है, इसलिए उन्हें बलपूर्वक डाँटो-फटकारो ताकि उनका विश्वास पक्का हो सके। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 यह गवाही सच है, इसलिये उन्हें कड़ाई से चितौनी दिया कर, कि वे विश्वास में पक्के हो जाएं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 यह कथन सत्य-साक्षी निकला। इसलिए तुम उन्हें कड़ी चेतावनी देते रहो, जिससे वे विश्वास में परिपक्व हो जाएं अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 यह गवाही सच है, इसलिये उन्हें कड़ाई से चेतावनी दिया कर कि वे विश्वास में पक्के हो जाएँ, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 यह गवाही सच है। इस कारण तू उन्हें कड़ाई से झिड़क, ताकि वे विश्वास में पक्के हो जाएँ, अध्याय देखें |