जकर्याह 8:5 - सरल हिन्दी बाइबल5 शहर की गलियां खेलते हुए बालक-बालिकाओं से भरी होंगी.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 और नगर सङकों पर खेलने वाले बच्चों से भरा होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 और नगर में चौक खेलने वाले लड़कों और लड़कियों से भरे रहेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 नगर के गली-कूचे लड़कों और लड़कियों से भर जाएंगे। वे वहां खेलेंगे-कूदेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 नगर के चौक खेलनेवाले लड़कों और लड़कियों से भरे रहेंगे। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 और नगर के चौक खेलनेवाले लड़कों और लड़कियों से भरे रहेंगे। अध्याय देखें |
एक बार फिर आनंद का स्वर, उल्लास का कलरव, वर एवं वधू का वार्तालाप तथा उन लोगों की बात सुनी जाएगी, जो कह रहे होंगे, “सेनाओं के याहवेह के प्रति आभार व्यक्त करो, क्योंकि सदाशय हैं याहवेह; क्योंकि सनातन है उनकी करुणा.” तथा उनका भी स्वर, जो याहवेह के भवन में आभार की भेंट लेकर उपस्थित होते हैं. क्योंकि मैं इस देश की समृद्धि पूर्ववत लौटाकर दूंगा, यह याहवेह की वाणी है.