जकर्याह 1:2 - सरल हिन्दी बाइबल2 “याहवेह तुम्हारे पूर्वजों से बहुत क्रोधित थे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 यहोवा तुम्हारे पूर्वजों पर बहुत क्राधित हुआ है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 यहोवा तुम लोगों के पुरखाओं से बहुत ही क्रोधित हुआ था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 ‘मैं–प्रभु तुम्हारे पूर्वजों से बहुत क्रुद्ध था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 “यहोवा तुम लोगों के पुरखाओं से बहुत ही क्रोधित हुआ था। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 “यहोवा तुम लोगों के पुरखाओं से बहुत ही क्रोधित हुआ था। अध्याय देखें |
इसलिये कि तुम्हारा मन दीन है और तुमने खुद को याहवेह के सामने विनम्र बना लिया, जब तुमने मुझे इस जगह और इसके निवासियों के विरुद्ध कहते सुना, कि वे उजड़ जाएंगे, शाप बन जाएंगे, तुमने अपने वस्त्र फाड़े और तुमने मेरे सामने विलाप किया है, विश्वास करो, मैंने तुम्हारी प्रार्थना सुन ली है, यह याहवेह की घोषणा है.