गिनती 5:25 - सरल हिन्दी बाइबल25 फिर पुरोहित उस स्त्री के हाथों से वह संदेह की अन्नबलि ले लेगा तथा इसे याहवेह के सामने हिलाएगा और इसे वेदी पर ले जाएगा. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 “तब याजक उस अन्नबलि को उससे लेगा। (ईर्ष्या के लिए भेंट) और उसे यहोवा के सामने उठाएगा और उसे वेदी तक ले जाएगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 और याजक स्त्री के हाथ में से जलन वाले अन्नबलि को ले कर यहोवा के आगे हिलाकर वेदी के समीप पहुंचाए; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 पुरोहित स्त्री के हाथ से ईष्र्या की अन्न-बलि ले लेगा। वह बलि को मुझ-प्रभु के सम्मुख लहराएगा, और फिर उसको वेदी के निकट लाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 और याजक स्त्री के हाथ में से जलनवाले अन्नबलि को लेकर यहोवा के आगे हिलाकर वेदी के समीप पहुँचाए; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201925 और याजक स्त्री के हाथ में से जलनवाले अन्नबलि को लेकर यहोवा के आगे हिलाकर वेदी के समीप पहुँचाए; अध्याय देखें |