गिनती 4:8 - सरल हिन्दी बाइबल8 इन सबके ऊपर वे एक लाल रंग का वस्त्र फैला देंगे तथा इसके भी ऊपर होगी सूंस की खाल. इसके बाद वे इसके डंड़े उनके स्थान पर पिरो देंगे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 तब तुम इन सभी चिज़ों के ऊपर एक लाल कपड़ा डालोगे। तब हर एक चीज़ को सुइसों के चमड़े से ढक दो। तब मेज के कड़ों में डंडे डालो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 तब वे उन पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उसको सुइसों की खालों के ओहार से ढ़ापे, और मेज़ के डण्डों को लगा दें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 वे उन वस्तुओं पर लोहित रंग का वस्त्र फैला देंगे, और उनको सूंस के चमड़े के आच्छादन से ढक देंगे। तत्पश्चात् वे मेज में डण्डे लगाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 तब वे उन पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उसको सूइसों की खालों के आवरण से ढाँपें, और मेज़ के डण्डों को लगा दें। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 तब वे उन पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उसको सुइसों की खालों के आवरण से ढाँपें, और मेज के डंडों को लगा दें। अध्याय देखें |