गिनती 4:28 - सरल हिन्दी बाइबल28 गेरशोनियों का उनके परिवारों के अनुसार मिलनवाले तंबू में किए जाने के कार्यों का विवरण यही है, तथा उनकी सेवाओं के विषय में निर्देश पुरोहित अहरोन के पुत्र इथामार द्वारा प्रदान किए जाएंगे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 यही काम है जिसे गेर्शोन वंश के परिवार समूह के लोगों को मिलापवाले तम्बू के लिए करना है हारून का पुत्र ईतामार याजक उनके काम के लिए उत्तरदायी होगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 मिलापवाले तम्बू में गेर्शोनियों के कुलों की यही सेवकाई ठहरे; और उन पर हारून याजक का पुत्र ईतामार अधिकार रखे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 मिलन-शिविर में गेर्शोन वंशीय गोत्रों का यही सेवा-कार्य है। उनके कार्य का निरीक्षण पुरोहित हारून का पुत्र ईतामर करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 मिलापवाले तम्बू में गेर्शोनियों के कुलों की यही सेवकाई ठहरे; और उन पर हारून याजक का पुत्र ईतामार अधिकार रखे। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201928 मिलापवाले तम्बू में गेर्शोनियों के कुलों की यही सेवकाई ठहरे; और उन पर हारून याजक का पुत्र ईतामार अधिकार रखे। अध्याय देखें |