गिनती 4:24 - सरल हिन्दी बाइबल24 “गेरशोनियों के परिवारों के लिए ठहराई हुई सेवा इस प्रकार है: सेवा करना तथा भार उठाना. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 “गेर्शोन परिवार को यही करना चाहिए और इन्हीं चीज़ों को ले चलना चाहिएः अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 सेवा करने और भार उठाने में गेर्शोनियों के कुल वालों की यह सेवकाई हो; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 ‘गेर्शोन वंशीय गोत्रों के ये कार्य हैं, जिन्हें वे करेंगे और जिन का भार वे वहन करेंगे : अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 सेवा करने और भार उठाने में गेर्शोनियों के कुलवालों की यह सेवकाई हो; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 सेवा करने और भार उठाने में गेर्शोनियों के कुलवालों की यह सेवकाई हो; अध्याय देखें |
“जब अहरोन एवं उसके पुत्र पवित्र वस्तुओं तथा पवित्र स्थान के वस्त्रों को ढांक चुकें, और छावनी कूच के लिए तैयार हो, कोहाथ के पुत्र उनको उठाने जाएं, वे यह ध्यान रखें कि किसी भी पवित्र वस्तु से वे छू न जाएं; नहीं तो उनकी मृत्यु तय है. कोहाथ के घराने की यह ज़िम्मेदारी है कि वे मिलनवाले तंबू की इन वस्तुओं को उठाया करें.