गिनती 32:39 - सरल हिन्दी बाइबल39 मनश्शेह के पुत्र माखीर के वंशजों ने गिलआद जाकर उस पर अधिकार कर लिया और उसमें रह रहे अमोरियों को वहां से निकाल दिया. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल39 मनश्शे परिवार समूह की सन्तान माकीर से उत्पन्न लोग गिलाद को गए। उन्होंने नगर को हराया। उन्होंने उन एमोरी को हराया जो वहाँ रहते थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible39 और मनश्शे के पुत्र माकीर के वंश वालों ने गिलाद देश में जा कर उसे ले लिया, और जो एमोरी उस में रहते थे उन को निकाल दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)39 मनश्शे के पुत्र माकीर के वंशज गिलआद प्रदेश में गए, और उसको जीत लिया। उन्होंने एमोरी जाति को, जो वहाँ रहती थी, निकाल दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)39 और मनश्शे के पुत्र माकीर के वंशवालों ने गिलाद देश में जाकर उसे ले लिया, और जो एमोरी उसमें रहते थे उनको निकाल दिया। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201939 और मनश्शे के पुत्र माकीर के वंशवालों ने गिलाद देश में जाकर उसे ले लिया, और जो एमोरी उसमें रहते थे उनको निकाल दिया। अध्याय देखें |