गिनती 31:23 - सरल हिन्दी बाइबल23 हर एक वस्तु, जिसे आग में से होकर निकाला जा सकता है, तुम आग में से निकालोगे कि वह शुद्ध हो जाए, किंतु जो वस्तु आग में से निकाली नहीं जा सकती, उनको पवित्र करने के लिए तुम इन्हें जल से शुद्ध करोगे. अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 जो कुछ आग में ठहर सके उसको आग में डालो, तब वह शुद्ध ठहरेगा; तौभी वह अशुद्धता छुड़ाने वाले जल के द्वारा पावन किया जाए; परन्तु जो कुछ आग में न ठहर सके उसे जल में डुबाओ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 अर्थात् तुम उन धातु-वस्तुओं को आग में डालो, जो उसमें भस्म नहीं होतीं। इस प्रकार वे शुद्ध हो जाएंगी। फिर भी वे विशुद्धीकरण के जल से शुद्ध की जाएंगी। किन्तु जो वस्तुएं आग में जल जाती हैं, उन्हें तुम जल में डुबाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 जो कुछ आग में ठहर सके उसको आग में डालो, तब वह शुद्ध ठहरेगा; तौभी वह अशुद्धता से छुड़ानेवाले जल के द्वारा पावन किया जाए; परन्तु जो कुछ आग में न ठहर सके उसे जल में डुबाओ। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201923 जो कुछ आग में ठहर सके उसको आग में डालो, तब वह शुद्ध ठहरेगा; तो भी वह अशुद्धता से छुड़ानेवाले जल के द्वारा पावन किया जाए; परन्तु जो कुछ आग में न ठहर सके उसे जल में डुबाओ। अध्याय देखें |