गिनती 30:16 - सरल हिन्दी बाइबल16 ये वे विधियां हैं, जो याहवेह द्वारा मोशेह को दी गई हैं, जिनका संबंध पति-पत्नी के पारस्परिक संबंध से, तथा पिता-पुत्री के पारस्परिक संबंध से है, जब पुत्री युवावस्था तक पिता के घर पर रह रही होती है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 ये आदेश है जिन्हें यहोवा ने मूसा को दिया। ये आदेश एक व्यक्ति और उसकी पत्नी के बारे में है तथा पिता और उसकी उस पुत्री के बारे में है जो युवती हो और अपने पिता के घर में रह रही हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 पति पत्नी के बीच, और पिता और उसके घर मे रहती हुई कुंवारी बेटी के बीच, जिन विधियों की आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी वे ये ही हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 पति और पत्नी के आपसी सम्बन्ध के विषय में, पिता और उसकी किशोरी पुत्री के आपसी सम्बन्ध के विषय में, जो उसके घर में रहती है, ये संविधियां हैं, जिनकी आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 पति–पत्नी के बीच, और पिता और उसके घर में रहती हुई कुँवारी बेटी के बीच, जिन विधियों की आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी वे ये ही हैं। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 पति-पत्नी के बीच, और पिता और उसके घर में रहती हुई कुँवारी बेटी के बीच, जिन विधियों की आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी वे ये ही हैं। अध्याय देखें |