गिनती 15:38 - सरल हिन्दी बाइबल38 “सारे इस्राएल को आज्ञा दो कि वे अपने-अपने वस्त्रों के किनारों पर पीढ़ी से पीढ़ी फुंदने लगाया करें तथा फुन्दनों के कोनों पर नीली डोरी हो. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल38 “इस्राएल के लोगों से बातें करो और उनसे यह कहोः मैं तुम लोगों को कुछ अपने आदेशों को याद रखने के लिए दूँगा। धागे के कई टुकड़ों को एक साथ बांधकर उन्हें अपने वस्त्रों के कोने पर बांधो। एक नीले रंग का धागा हर एक ऐसी गुच्छियों में डालो। तुम इन्हें अब से हमेशा के लिये पहनोगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible38 इस्त्राएलियों से कह, कि अपनी पीढ़ी पीढ़ी में अपने वस्त्रों के कोर पर झालर लगाया करना, और एक एक कोर की झालर पर एक नीला फीता लगाया करना; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)38 ‘इस्राएली समाज से बोलना; तू उनसे कहना कि वे पीढ़ी से पीढ़ी तक अपने वस्त्रों के कोनों पर फुंदना लगाया करें, और प्रत्येक कोने के फुंदने पर एक नीला फीता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)38 “इस्राएलियों से कह कि अपनी पीढ़ी पीढ़ी में अपने वस्त्रों के छोर पर झालर लगाया करना, और एक एक छोर की झालर पर एक नीला फीता लगाया करना; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201938 “इस्राएलियों से कह, कि अपनी पीढ़ी-पीढ़ी में अपने वस्त्रों के छोर पर झालर लगाया करना, और एक-एक छोर की झालर पर एक नीला फीता लगाया करना; अध्याय देखें |