गिनती 15:13 - सरल हिन्दी बाइबल13 “ ‘हर एक, जो देश का निवासी है, इस विधि के अनुसार यह किया करेगा, कि आग के द्वारा भेंट यह याहवेह के लिए सुखद-सुगंध हो जाए. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 “इसलिए जब लोग यह होमबलि देंगे तो यहोवा को यह सुगन्ध प्रसन्न करेगी। किन्तु इस्राएल के हर एक नागरिक को इसे वैसे ही करना चाहिए जिस प्रकार मैंने बताया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 जितने देशी हों वे यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देने वाला हव्य चढ़ाते समय ये काम इसी रीति से किया करें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 हरएक देशी व्यक्ति प्रभु को अग्नि में अर्पित सुखद सुगन्ध चढ़ाने के लिए ये कार्य इसी पद्धति से करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 जितने देशी हों वे यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देनेवाला हव्य चढ़ाते समय ये काम इसी रीति से किया करें। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 जितने देशी हों वे यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देनेवाला हव्य चढ़ाते समय ये काम इसी रीति से किया करें। अध्याय देखें |