Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 11:9 - सरल हिन्दी बाइबल

9 रात में जब ओस पड़ती थी, सारे पड़ाव पर इसी के साथ मन्‍ना भी पड़ा करता था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 हर रात को जब भूमि ओस से गीली होती थी तो मन्ना भूमि पर गिरता था।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 और रात को छावनी में ओस पड़ती थी तब उसके साथ मन्ना भी गिरता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 जब रात को पड़ाव पर ओस गिरती थी, तब उसके साथ ‘मन्ना’ भी गिरता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 और रात को जब छावनी में ओस पड़ती थी तब उसके साथ मन्ना भी गिरता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 और रात को छावनी में ओस पड़ती थी तब उसके साथ मन्ना भी गिरता था। (यूह. 6:31)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 11:9
6 क्रॉस रेफरेंस  

उन्होंने प्रार्थना की और परमेश्वर ने उनके निमित्त आहार के लिए बटेरें भेज दीं; और उन्हें स्वर्गिक आहार से भी तृप्‍त किया.


मोशेह को इस्राएलियों का रोना सुनाई दे रहा था; हर एक गोत्र अपनी-अपनी छावनी के द्वार पर खड़ा हुआ था. याहवेह का क्रोध बहुत अधिक भड़क उठा. यह मोशेह के लिए चिंता का विषय हो गया.


लोग इसे इकट्ठा करने जाते थे, इसे चक्की में पीसते अथवा ओखली में कूट लिया करते थे. इसके बाद इसे बर्तन में उबाल कर इसके व्यंजन बना लिया करते थे. इसका स्वाद तेल में तले हुए पुए के समान था.


मेरी शिक्षा वृष्टि-समान टपके, मेरा सम्भाषण कोमल घास पर लघु बूंदों के समान, वनस्पति पर वृष्टि फुहार समान और ओस की बूंदों समान पड़े.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों