गिनती 11:21 - सरल हिन्दी बाइबल21 किंतु मोशेह ने इस पर कहा, “जिन लोगों का यहां वर्णन हो रहा है, वे छः लाख पदयात्री हैं; फिर भी आप कह रहे हैं, ‘मैं उन्हें मांस का भोजन दूंगा, कि वे एक महीने तक इसको खाते रहें!’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 मूसा ने कहा, “यहोवा, यहाँ छः लाख पुरुष साथ चल रहे हैं और तू कहता है, ‘मैं उन्हें पूरे महीने खाने के लिए पर्याप्त माँस दूँगा!’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 फिर मूसा ने कहा, जिन लोगों के बीच मैं हूं उन में से छ: लाख तो प्यादे ही हैं; और तू ने कहा है, कि मैं उन्हें इतना मांस दूंगा, कि वे महीने भर उसे खाते ही रहेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 किन्तु मूसा ने कहा, ‘ये पैदल चलने वाले लोग जिनके मध्य मैं हूँ, छ: लाख हैं, फिर भी तूने कहा, “मैं इन्हें इतना मांस प्रदान करूंगा, कि ये महीने भर उसको खाते रहेंगे!” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 फिर मूसा ने कहा, “जिन लोगों के बीच मैं हूँ उन में से छ: लाख तो प्यादे ही हैं; और तू ने कहा है कि मैं उन्हें इतना मांस दूँगा कि वे महीने भर उसे खाते ही रहेंगे। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 फिर मूसा ने कहा, “जिन लोगों के बीच मैं हूँ उनमें से छः लाख तो प्यादे ही हैं; और तूने कहा है कि मैं उन्हें इतना माँस दूँगा, कि वे महीने भर उसे खाते ही रहेंगे। अध्याय देखें |