एस्तेर 8:4 - सरल हिन्दी बाइबल4 राजा ने अपना स्वर्ण राजदंड एस्तेर की ओर बढ़ाया. यह देख एस्तेर उठकर राजा के सामने खड़ी हो गई. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 इस पर राजा ने अपने सोने के राजदण्ड को एस्तेर की ओर आगे बढ़ाया। एस्तेर उठी और राजा के आगे खड़ी हो गयी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 तब राजा ने एस्तेर की ओर सोने का राजदण्ड बढ़ाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 सम्राट ने एस्तर की ओर अपना स्वर्ण राजदण्ड बढ़ाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 तब राजा ने एस्तेर की ओर सोने का राजदण्ड बढ़ाया। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 तब राजा ने एस्तेर की ओर सोने का राजदण्ड बढ़ाया। अध्याय देखें |
“राजा के सारे कर्मचारी एवं राजा के सारे साम्राज्य की प्रजा इस बात को जानती हैं, कि कोई स्त्री अथवा पुरुष यदि बुलाहट के बिना राजा के भीतरी आंगन में प्रवेश कर जाता है, उनके लिये एक ही नियम बनाकर रखा है, उसे मृत्यु दंड दिया जाए. उसके जीवित रह सकने का मात्र एक ही कानून शेष रहता है यदि राजा उसकी ओर अपना स्वर्ण राजदंड बढ़ाए, कि वह जीवित रह सके. मालूम है कि गत तीस दिनों से राजा द्वारा मुझे बुलाया नहीं गया है.”