एस्तेर 1:2 - सरल हिन्दी बाइबल2 जब वह राजधानी शूशन में अपने राज सिंहासन पर विराजमान था, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 महाराजा क्षयर्ष, शूशन नाम की नगरी, जो राजधानी हुआ करती थी, में अपने सिंहासन से शासन चलाया करता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 उन्हीं दिनों में जब क्षयर्ष राजा अपनी उस राजगद्दी पर विराजमान था जो शूशन नाम राजगढ़ में थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 सम्राट क्षयर्ष के साम्राज्य की राजधानी शूशनगढ़ थी। वहां सिंहासन पर बैठ कर वह राज्य कर रहा था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 उन्हीं दिनों में जब क्षयर्ष राजा अपनी उस राजगद्दी पर विराजमान था जो शूशन नामक राजगढ़ में थी। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 उन्हीं दिनों में जब क्षयर्ष राजा अपनी उस राजगद्दी पर विराजमान था जो शूशन नामक राजगढ़ में थी। अध्याय देखें |
“जाइए और शूशन नगर के सभी यहूदियों को एकत्र कीजिए तथा मेरे लिए उपवास कीजिए; तीन दिन तथा तीन रात को कोई भी कुछ न खाए और न ही कुछ पिए. अपनी परिचारिकाओं के साथ स्वयं मैं भी इसी प्रकार उपवास करूंगी. तब मैं इसी स्थिति में राजा के पास भीतर जाऊंगी, जो नियम के विरुद्ध है. तब यदि मेरा नाश होता है, तो हो जाए.”