Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 7:8 - सरल हिन्दी बाइबल

8 शुद्ध तथा अशुद्ध पशु, पक्षी तथा भूमि पर रेंगनेवाले जंतु,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 पृथ्वी के सभी शुद्ध जानवर एवं अन्य जानवर, पक्षी और पृथ्वी पर रेंगने वाले सभी जीव

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 और शुद्ध, और अशुद्ध दोनो प्रकार के पशुओं में से, पक्षियों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 शुद्ध और अशुद्ध पशुओं के, पक्षियों के, भूमि पर रेंगनेवाले समस्‍त जन्‍तुओं के

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 शुद्ध और अशुद्ध, दोनों प्रकार के पशुओं में से, पक्षियों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 शुद्ध और अशुद्ध दोनों प्रकार के पशुओं में से, और पक्षियों में से, और भूमि पर रेंगनेवाले प्रत्येक प्रजाति के जंतुओं में से

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 7:8
7 क्रॉस रेफरेंस  

और प्रत्येक जीवित प्राणी के दो-दो अर्थात् नर एवं मादा को जहाज़ में ले जाना, ताकि वे तुम्हारे साथ जीवित रह सकें.


पक्षी भी अपनी-अपनी जाति के, पशु अपनी-अपनी जाति के, भूमि पर रेंगनेवाले जंतु अपनी-अपनी जाति के सभी जातियों के जोड़े जहाज़ में रखना, ताकि वे जीवित रह सकें.


और उनके साथ सब जाति के वन्य पशु, पालतू पशु, रेंगनेवाले जंतु, सभी प्रकार के पक्षी और वे सभी जिनके पंखे हैं, जहाज़ में गए.


तुम अपने साथ उन पशुओं के सात-सात जोड़े नर एवं मादा ले लो, जो शुद्ध माने जाते हैं तथा उन पशुओं का भी एक-एक जोड़ा, जो शुद्ध नहीं माने जाते.


इसी प्रकार आकाश के पक्षियों के सात जोड़े—नर तथा मादा, ले लो.


नर एवं मादा को जोड़ों में नोहा ने जहाज़ में लिया, जैसा परमेश्वर ने नोहा से कहा था.


इसमें पृथ्वी के सभी प्रकार के चौपाए, रेंगते हुए जंतु तथा पक्षी थे.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों