उत्पत्ति 46:30 - सरल हिन्दी बाइबल30 फिर इस्राएल ने योसेफ़ से कहा, “अब मैं शांतिपूर्वक अपने प्राण त्याग सकता हूं, क्योंकि मैंने तुम्हें देख लिया है, कि तुम जीवित हो.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 तब इस्राएल ने यूसुफ से कहा, “अब मैं शान्ति से मर सकता हूँ। मैंने तुम्हारा मुँह देख लिया और मैं जानता हूँ कि तुम अभी जीवित हो।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 तब इस्राएल ने यूसुफ से कहा, मैं अब मरने से भी प्रसन्न हूं, क्योंकि तुझे जीवित पाया और तेरा मुंह देख लिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 याकूब ने यूसुफ से कहा, ‘अब मैं मर सकूँगा, क्योंकि मैंने तेरा मुख देख लिया कि तू अब तक जीवित है।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 तब इस्राएल ने यूसुफ से कहा, “मैं अब मरने से भी प्रसन्न हूँ, क्योंकि तुझे जीवित पाया और तेरा मुँह देख लिया।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 तब इस्राएल ने यूसुफ से कहा, “अब मैं चैन से मर सकता हूँ, क्योंकि मैंने तुझे देख लिया है कि तू अब भी जीवित है।” अध्याय देखें |