उत्पत्ति 44:31 - सरल हिन्दी बाइबल31 जब वह यह पाएंगे, कि हम इस किशोर को साथ लेकर नहीं लौटे हैं, तो उनके प्राण ही निकल जाएंगे. हम, आपके सेवक, हमारे पिता को उनकी वृद्धावस्था में घोर शोक के साथ अधोलोक भेज देंगे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 जब वे देखेंगे कि छोटा लड़का हम लोगों के साथ नहीं है वे मर जायेंगे और यह हम लोगों का दोष होगा। हम लोग अपने पिता के घोर दुःख एवं मृत्यु का कारण होंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 इस कारण, यह देखके कि लड़का नहीं है, वह तुरन्त ही मर जाएगा। तब तेरे दासों के कारण तेरा दास हमारा पिता, जो पक्के बालों की अवस्था का है, शोक के साथ अधोलोक में उतर जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 इस कारण यह देखके कि लड़का नहीं है वह तुरन्त ही मर जाएगा। तब तेरे दासों के कारण तेरा दास हमारा पिता, जो बुढ़ापे की अवस्था में है, शोक के साथ अधोलोक में उतर जाएगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 तो यह देखकर कि लड़का हमारे साथ नहीं है, वह तुरंत मर जाएगा; और तेरे दासों के कारण तेरा दास, हमारा पिता, बुढ़ापे की अवस्था में शोक के साथ अधोलोक में पहुँच जाएगा। अध्याय देखें |