उत्पत्ति 43:15 - सरल हिन्दी बाइबल15 तब उन्होंने उपहार, दो गुणा रुपया तथा अपने साथ बिन्यामिन को लिया और मिस्र के लिए रवाना हुए, और योसेफ़ के पास पहुंचे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 इसलिए भाईयों ने प्रशासक को देने के लिए भेंटें लीं और उन्होंने जितना धन पहले लिया था उसका दुगना धन अपने साथ लिया। बिन्यामीन भाईयों के साथ मिस्र गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 तब उन मनुष्यों ने वह भेंट, और दूना रूपया, और बिन्यामीन को भी संग लिया, और चल दिए और मिस्र में पहुंचकर यूसुफ के साम्हने खड़े हुए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 यूसुफ के भाई वह भेंट, अपने हाथ में दुगुनी रकम और बिन्यामिन को लेकर मिस्र देश गए और यूसुफ के सम्मुख उपस्थित हुए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 तब उन मनुष्यों ने वह भेंट, और दूना रुपया, और बिन्यामीन को भी संग लिया, और चल दिए, और मिस्र में पहुँचकर यूसुफ के सामने खड़े हुए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 तब वे लोग उस भेंट, दोगुने रुपए, और बिन्यामीन को साथ लेकर चल दिए; और मिस्र पहुँचकर यूसुफ के सामने खड़े हुए। अध्याय देखें |