Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 38:6 - सरल हिन्दी बाइबल

6 यहूदाह ने एर, का विवाह तामार नामक स्त्री से किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 यहूदा ने अपने पुत्र एर के लिए पत्नी के रूप में एक स्त्री को चुना। स्त्री का नाम तामार था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 और यहूदा ने तामार नाम एक स्त्री से अपने जेठे एर का विवाह कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 यहूदा ने अपने ज्‍येष्‍ठ पुत्र एर का विवाह किया। उसकी पुत्र-वधू का नाम तामार था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 और यहूदा ने तामार नाम की एक स्त्री से अपने जेठे एर का विवाह कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 यहूदा ने अपने पहलौठे एर का विवाह तामार नामक स्‍त्री से कराया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 38:6
5 क्रॉस रेफरेंस  

वह पारान के निर्जन देश में रहता था. उसकी माता ने उसके लिए मिस्र देश से ही शादी के लिए लड़की ढूंढ़ ली.


मैं चाहता हूं कि तुम स्वर्ग एवं पृथ्वी के परमेश्वर याहवेह की शपथ खाओ कि तुम इन कनानियों की पुत्रियों में से, जिनके बीच हम रह रहे हैं, मेरे बेटे की शादी नहीं कराओगे,


उसने एक और पुत्र को जन्म दिया, जिसका शेलाह नाम रखा. तब यहूदाह केज़ीब में रहते थे.


यहूदाह का बड़ा बेटा याहवेह के दृष्टि में दुष्ट था; इसलिये याहवेह ने उसे मार डाला.


तामार द्वारा यहूदाह से फ़ारेस तथा ज़ारा पैदा हुए, फ़ारेस से हेज़रोन, हेज़रोन से हाराम,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों