Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 37:6 - सरल हिन्दी बाइबल

6 योसेफ़ ने अपने भाइयों से कहा, “कृपया मेरा स्वप्न सुनिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 यूसुफ ने कहा, “मैंने एक सपना देखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 और उसने उन से कहा, जो स्वप्न मैं ने देखा है, सो सुनो:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 यूसुफ ने उनसे यह कहा,‘मैंने जो स्‍वप्‍न देखा है, उसे तुम सुनो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 उसने उनसे कहा, “जो स्वप्न मैं ने देखा है, उसे सुनो :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 उसने उनसे कहा, “जो स्वप्‍न मैंने देखा है, वह सुनो :

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 37:6
5 क्रॉस रेफरेंस  

योसेफ़ ने एक स्वप्न देखा था, जिसे उसने अपने भाइयों को बताया. योसेफ़ के भाई योसेफ़ से ज्यादा नफ़रत करने लगे.


हम सब खेत में पूला बांध रहे थे. मैंने देखा कि मेरा पूला उठकर सीधा खड़ा हो गया. और आपके पूले मेरे पूले के आस-पास एकत्र हो गये और मेरे पूले को प्रणाम करने लगे.”


तब योसेफ़ को अपने स्वप्न याद आये, जो उन्होंने उनके विषय में देखे थे. उन्होंने अपने भाइयों से कहा, “तुम लोग भेदिए हो और तुम यहां हमारे देश की दुर्दशा देखने आए हो.”


यह सुन यहूदाह योसेफ़ के निकट गए और उनसे आग्रह किया, “मेरे अधिपति महोदय, क्या आप अपने सेवक को अपने कानों में कुछ कहने की अनुमति प्रदान करेंगे? कृपया आप मुझ अपने सेवक पर क्रुद्ध न हों, क्योंकि आप तो पद में फ़रोह के समान हैं.


जब योथाम को इसकी सूचना दी गई, वह गेरिज़िम पर्वत शिखर पर जा खड़ा हुआ. वहां से उसने ऊंची आवाज में कहा, “सुनो, शेकेम के शासको, कि परमेश्वर भी तुम्हारी सुनें.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों