Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 36:5 - सरल हिन्दी बाइबल

5 ओहोलिबामाह ने योउश, यालम तथा कोराह को जन्म दिया. कनान देश में ही एसाव के ये पुत्र पैदा हुए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 ओहोलीबामा ने एसाव को तीन पुत्र दिए यूश, यालाम और कोरह ये एसाव के पुत्र थे। ये कनान प्रदेश में पैदा हुए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 और ओहोलीबामा ने यूश, और यालाम, और को रह को उत्पन्न किया, ऐसाव के ये ही पुत्र कनान देश में उत्पन्न हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 आहलीबामा ने यूश, यालाम और कोरह को जन्‍म दिया। ये ही एसाव के पुत्र हैं, जो उसे कनान देश में उत्‍पन्न हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 और ओहोलीबामा ने यूश, और यालाम, और कोरह को उत्पन्न किया। एसाव के ये ही पुत्र कनान देश में उत्पन्न हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 तथा ओहोलीबामा ने यूश, यालाम और कोरह को जन्म दिया। एसाव के ये ही पुत्र कनान देश में उत्पन्‍न हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 36:5
6 क्रॉस रेफरेंस  

तब उनकी मृत्यु हुई. उनके पुत्र एसाव तथा याकोब ने उन्हें वहीं दफनाया जहां उनके पिता को दफनाया गया था.


अनाह की पुत्री, ज़िबेओन की पौत्री, एसाव की पत्नी ओहोलिबामाह के पुत्र योउश, यालम तथा कोराह थे.


एसाव की पत्नी ओहोलिबामाह से पुत्र हैं: योउश, यालम, कोराह. ये एसाव की पत्नी अनाह की पुत्री ओहोलिबामाह के द्वारा जन्मे हैं.


एसाव से अदाह ने एलिफाज़ को जन्म दिया तथा बसेमाथ ने रियुएल को जन्म दिया,


इसके बाद एसाव अपनी पत्नियों, पुत्र-पुत्रियों, अपने संपूर्ण घर-परिवार, अपने पशु, तथा अपनी समस्त संपत्ति को लेकर, जो उसने कनान देश में पाई थी, अपने भाई याकोब से दूर देश में जाकर रहा.


एसाव के पुत्र थे: एलिफाज़, रियुएल, योउश, यालम और कोराह.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों