उत्पत्ति 36:15 - सरल हिन्दी बाइबल15 एसाव के पुत्रों में प्रमुख ये थे: एसाव के बड़े बेटे एलिफाज़ के पुत्र: तेमान, ओमर, ज़ेफो, केनाज़, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 एसाव से चलने वाले वंश ये ही हैं। एसाव का पहला पुत्र एलीपज था। एलीपज से आए: तेमान, ओमार, सपो, कनज, अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 ऐसाववंशियों के अधिपति ये हुए: अर्थात ऐसाव के जेठे एलीपज के वंश में से तो तेमान अधिपति, ओमार अधिपति, सपो अधिपति, कनज अधिपति, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 ये एसाव के वंशजों के मुखिया हुए : एसाव के ज्येष्ठ पुत्र एलीपज के वंश में ये मुखिया हुए : तेमान, ओमर, सपो, कनज, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 एसाववंशियों के अधिपति ये हुए : अर्थात् एसाव के जेठे एलीपज के वंश में से तेमान, अधिपति, ओमार अधिपति, सपो अधिपति, कनज अधिपति, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 एसाववंशियों के मुखिया ये हुए : एसाव के पहलौठे एलीपज के वंश में से तेमान मुखिया, ओमार मुखिया, सपो मुखिया, कनज मुखिया, अध्याय देखें |
इसलिये अब याहवेह की उस योजना को समझ लो, जो उन्होंने एदोम के प्रति योजित की है, तथा उन लक्ष्यों को भी, जो उन्होंने तेमानवासियों के संकट के लिए निर्धारित किए हैं: इसमें कोई संदेह नहीं कि वे उन्हें खींचकर ले जाएंगे-भले ही वे भेड़-बकरियां मेमने हों; उनके कारण याहवेह उनकी चराइयों को निश्चयतः निर्जन बनाकर छोड़ेंगे.