Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 34:6 - सरल हिन्दी बाइबल

6 इसी समय शेकेम का पिता हामोर याकोब से मिलने आये.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 उस समय शकेम का पिता हमोर याकूब के साथ बात करने गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 और शकेम का पिता हमोर निकल कर याकूब से बातचीत करने के लिये उसके पास गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 शकेम का पिता हमोर याकूब से बातचीत करने के लिए उसके पास आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 तब शकेम का पिता हमोर निकलकर याक़ूब से बातचीत करने के लिये उसके पास गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 तब शकेम का पिता हमोर याकूब से बात करने के लिए उसके पास आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 34:6
3 क्रॉस रेफरेंस  

जब याकोब को पता चला कि शेकेम ने उनकी पुत्री को दूषित कर दिया है, उस समय उनके पुत्र पशुओं के साथ मैदान में थे; इसलिये याकोब उनके लौटने तक शांत रहे.


जब याकोब के पुत्र लौटे और उन्हें सब बात पता चली तब वे बहुत उदास और नाराज हुए, क्योंकि उसने याकोब की पुत्री से संभोग द्वारा इस्राएल में मूर्खता का काम कर डाला था, एक ऐसा काम, जो अनुचित था.


तब एबेद के पुत्र गाअल ने कहा, “कौन होता है अबीमेलेक, और कौन होता है शेकेम, कि हम इनकी सेवा करें? क्या वह यरूबाल का पुत्र नहीं, क्या ज़बुल उसका सहायक नहीं? हां, शेकेम के पिता हामोर के साथियों की सेवा अवश्य करो, किंतु हम भला अबीमेलेक की सेवा क्यों करें?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों