उत्पत्ति 31:44 - सरल हिन्दी बाइबल44 इसलिये आओ, हम परस्पर यह वाचा स्थापित कर लें, तुम और मैं, और यही हमारे मध्य साक्ष्य हो जाए.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल44 इसलिए मैं तुमसे एक सन्धि करना चाहता हूँ। हम लोग पत्थरों का एक ढेर लगाएँगे जो यह बताएगा कि हम लोग सन्धि कर चुके हैं।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible44 अब आ मैं और तू दोनों आपस में वाचा बान्धें, और वह मेरे और तेरे बीच साक्षी ठहरी रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)44 अब, आओ, मैं और तुम सन्धि करें और यह सन्धि मेरे और तुम्हारे मध्य साक्षी बने।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)44 अब आ, मैं और तू दोनों आपस में वाचा बाँधें, और वह मेरे और तेरे बीच साक्षी ठहरे।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल44 अब आ, मैं और तू एक वाचा बाँधें; और वह मेरे और तेरे बीच साक्षी ठहरे।” अध्याय देखें |