Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 26:30 - सरल हिन्दी बाइबल

30 तब यित्सहाक ने उनके लिये एक भोज का आयोजन किया, और उन्होंने खाया और पिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 इसलिए इसहाक ने उन्हें दावत दी। सभी ने खाया और पीया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 तब उसने उनकी जेवनार की, और उन्होंने खाया पिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 इसहाक ने उनके लिए विशेष भोजन तैयार किया। उन्‍होंने खाया-पिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 तब उसने उनको भोज दिया और उन्होंने खाया–पिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

30 तब उसने उनके लिए भोज का प्रबंध किया और उन्होंने खाया-पिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 26:30
8 क्रॉस रेफरेंस  

किंतु लोत उनसे विनतीपूर्वक आग्रह करते रहे. तब वे लोत के आग्रह को स्वीकार कर उसके साथ उसके घर में चले गए. लोत ने उनके लिए भोजन, खमीर रहित रोटी, तैयार की और उन्होंने भोजन किया.


साराह का बेटा बड़ा होता गया और उसका दूध छुड़ाया गया, और जिस दिन यित्सहाक का दूध छुड़ाया गया, उस दिन अब्राहाम ने एक बड़ा भोज दिया.


अगले दिन वे बड़े सबेरे उठकर एक दूसरे के साथ शपथ खाई. तब यित्सहाक ने उन्हें विदा किया, और वे शांतिपूर्वक चले गये.


फिर याकोब ने उस पर्वत पर ही बलि अर्पित की तथा अपने संबंधियों को भोज के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने भोजन किया तथा पर्वत पर ही रात्रि व्यतीत की.


तब मोशेह के ससुर येथ्रो ने परमेश्वर के लिए होमबलि एवं मेल बलि चढ़ाई तथा अहरोन सभी इस्राएलियों और मोशेह के ससुर के साथ मिलकर परमेश्वर के आगे भोजन करने आये.


यदि संभव हो तो यथाशक्ति सभी के साथ मेल बनाए रखो.


सभी के साथ शांति बनाए रखो तथा उस पवित्रता के खोजी रहो, जिसके बिना कोई भी प्रभु को देख न पाएगा.


बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे का अतिथि-सत्कार करो.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों